Menu
blogid : 5215 postid : 53

फेसबुक और सोशल साइटों पर बढता साइबर क्राइम का मकड जाल

सरोकार
सरोकार
  • 185 Posts
  • 575 Comments

ये बडी अशोभनीय बात है कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी व अन्य लोगों की तस्वीगरों को इस तरह से अभिनेत्री व अभिनेताओं की तस्वीरों के साथ मेल कराकर पोस्टै किया जा रहा है और उस पर लोगों द्वारा तरह-तरह के कमेंट दिये जा रहे हैं. ये कौन-सा अधिकार है, जिसमें फोटों के उपर चेहरा लगाकर उसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. फेसबुक पर इस तरह की फोटों की भरमार मची हुई है और साइबर क्राइम कानून मौन साधे हुए सभी के मुंह ताकने में लगा हुआ है. जब देश के मंत्री, प्रधानमंत्री व अन्यक नेता, राज्यनेताओं की तस्वीरों के साथ इस तरह का खिलवाड हो सकता है तो किसी भी नग्न तस्वीर को किसी लडके-लडकियों की तस्वीरों के साथ जोडकर उसको बदनाम करना बहुत ही आसान हो सकता है, और कानून हाथों पर हाथ रखकर सबकुछ तमाशबीनों की तरह तमाशा देखता रहेगा.
सोशल साइट पर इस तरह का कृत्या हमारी सभ्यता के खिलाफ है. माना कि सभी को अपनी-अपनी बात कहने की पूरी आजादी है, सभी पूर्णरूप से स्वतंत्र हैं परन्तु ये स्वतंत्रता तभी तक होती है जब तक किसी दूसरे की स्वतंत्रता बाधित न हो. इसके बावजूद हमसब के द्वारा किसी के चेहरे पर किसी का चेहरा लगाया जाना क्या उचित है. लोग तो अपने घर की इज्जत बचाने की भरसक कोशिश करते रहते है पर ये क्या हम ही अपने देश की इज्जत को तार-तार करने में लगे हुए हैं. ये अपराध की श्रेणी में आता है, इस अपराध को रोकने के लिए साइबर कानून बना हुआ है. इसके बाद भी ऐसा हो रहा है, लगातार हो रहा है. शायद फेसबुक व सोशल साइटों पर साइबर कानून की नजर नहीं है या फिर सभी जगह चढने वाली चढोत्तरियां इनके द्वार पर चढ जाती होगी. तभी तो इन साइटों के खिलाफ कुछ भी कार्यवाही नहीं हो रही हैं, जो साइबर क्राइम को बढावा देने में लगी हुई हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh